नेपाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के एक दिन में रिकार्ड 4,364 नए मामले सामने आने से संक्रमितो की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,617 तक पहुंच गई है।”
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन
उन्होंने कहा कि काठमांडू घाटी में कोरोना वायरस के 2,540 मामले जो कि एक दिन में सामने आए मामलों का 58 प्रतिशत है। ये सभी मामले लोगों की सबसे घनी बस्तियों के हैं।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में 10 हजार से अधिक मामलो सामने आए है।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों में ढील के बाद काठमांडु के बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ी है।