Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 78 हजार से अधिक नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 35.42 लाख के पार

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 78 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 35.42 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है जिससे सक्रिय मामले महज 21.60 प्रतिशत रह गये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 78,761 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 35,42,734 हो गया। कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई यह वृद्धि विश्व के किसी भी देश में एकदिन में दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले अमेरिका में 25 जुलाई को 78427 मामले सामने आए थे जबकि भारत में सर्वाधिक दैनिक वृद्धि 27 अगस्त को दर्ज की गई थी जब एक दिन में 77266 मामले सामने आए थे।

गुलाम नबी आजाद पर ओवैसी का हमला, कहा- आत्मसम्मान है तो छोड़ दे पार्टी

पिछले 24 घंटों के दौरान 64,935 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 27,13,934 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 12,878 बढ़कर 7,65,302 हो गये हैं।

देश के केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 948 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 63,498 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.60 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.61 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.79 प्रतिशत है।

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4,417 बढ़कर 1,85,467 हो गयी तथा 328 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,103 हो गया। इस दौरान 11,541 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,54,711 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

UAE में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के करीब, 60 हजार से अधिक रोगमुक्त

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,490 बढ़ने से सक्रिय मामले 97,681 हो गये। राज्य में अब तक 3,796 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,12,687 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 99 की वृद्धि हुई है और यहां अब 86,465 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,483 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,35,128 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Exit mobile version