Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उप्र में कोरोना का रिकवरी दर बढ़कर 96.39 प्रतिशत, संक्रमितों की संख्या भी घटी

corona test

corona test

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 96.39 फीसदी होने के साथ संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 769 नये मामले सामने आए हैं। राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। प्रसाद ने बताया कि इसके साथ ही वैक्सीन रखने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है।

कांग्रेस किसानों के साथ मजबूती से है खड़ी : गोविन्द सिंह डोटासरा

कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को चरणबद्ध तरीके से लगाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें।उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,31,890 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 2,43,48,477 सैम्पल की जांच की गयी है।

IMD ने जारी किया अलर्ट, कड़ाके की ठंड के बीच अभी और बरसेंगे बादल

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 769 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 12,858 कोरोना के एक्टिव मामले में से 5269 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,321 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।

2020 में जिसने भी इस कंपनी ने किया निवेश वह बन गया करोड़पती

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे में 1179 लोग तथा अब तक कुल 5,66,910 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 96.39 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,80,567 क्षेत्रों में 5,01,724 टीम दिवस के माध्यम से 3,10,56,949 घरों के 15,10,41,445 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4649 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,45,123 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है।

Exit mobile version