वुहान। चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। दो साल की तबाही के बाद वुहान (Wuhan) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन में 24 घंटों में कोरोना के 526 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 2 सालों में एक दिन में दर्ज संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 526 मामलों में से 214 मरीज लक्षण वाले थे और 312 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। बढ़े हुए मामलों के बीच राहत की बात यह है कि 24 घंटों में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 27 हजार नये मरीज
कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा होने के बाद चीन के लोग सतर्क हो गए हैं। वहीं, 24 घंटों में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले दर्ज किए जाने के बाद इसे चीन की कोविड जीरो नीति को बड़ा झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
शंघाई-कवांनडांग में रेड अलर्ट
कोरोना का ग्राफ ऊपर जाने के बाद चीन ने वुहान, शंघाई- कवांनडांग समेत कई शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से मास्क लगाने और कोविड अनुरूप व्यवहार करने की अपील की गई है।