नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते मामलों के साथ ही इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आये हैं, वहीं 81 हजार से अधिक लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों का नया रिकॉर्ड बना है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 36,24,197 पर पहुंच गयी है। वहीं कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 46,59,985 पर पहुंच गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,836 बढ़कर 9,58,316 हो गये हैं।
India’s #COVID19 case tally crosses 46 lakh mark with a spike of 97,570 new cases & 1,201 deaths reported in the last 24 hours.
The total case tally stands at 46,59,985 including 9,58,316 active cases, 36,24,197 cured/discharged/migrated & 77,472 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/4CV2n6gV7K
— ANI (@ANI) September 12, 2020
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,201 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 77,472 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 20.56 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.77 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.66 फीसदी है।
NCB की पूछताछ में रिया ने उगले 25 नाम, होगी बड़ी कार्यवाई
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 10,136 बढ़कर 2,71,934 हो गयी तथा 442 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 28724 हो गया। इस दौरान 14,308 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गयी।
आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 1,147 कम होने से सक्रिय मामले 96,191 रह गये। राज्य में अब तक 4,779 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,46,716 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में मरीजों की संख्या में 3,211 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,345 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,067 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,34,999 लोग स्वस्थ हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 1004 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 67321 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4282 लोगों की मौत हुई है जबकि 227442 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 47918 हो गयी है तथा 8231 लोगाें की मौत हुई है। अब तक 435422 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 32005 सक्रिय मामले हैं और 950 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 121925 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
ओडिशा में सक्रिय मामले 30450 हो गये हैं और 605 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 112062 हो गयी है।
केरल में सक्रिय मामले 27944 हो गये तथा 410 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73900 हो गयी है।
दिल्ली में सक्रिय मामले 1491 बढ़ने से यह संख्या 26907 हो गयी है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4687 हो गयी है तथा अब तक 178154 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23461 सक्रिय मामले हैं तथा 3828 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 169043 लोग स्वस्थ हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 19096 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 53308 हो गयी है जबकि अब तक 2212 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16286 हैं तथा 3180 लोगों की मौत हुई है और 91343 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले 15190 हो गये हैं। राज्य में 797 लोगों की मौत हुई है जबकि 139458 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1691, राजस्थान में 1207, हरियाणा में 932, जम्मू-कश्मीर में 854, झारखंड में 532, छत्तीसगढ़ में 519, असम में 430, उत्तराखंड में 388, पुड्डुचेरी में 365, गोवा में 276, त्रिपुरा में 182, चंडीगढ़ में 86, हिमाचल प्रदेश में 71, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 51, मणिपुर में 44, लद्दाख में 38, मेघालय में 24, नागालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में 10, सिक्किम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।