Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटेन में 90 साल की महिला को दी गई कोरोना की वैक्सीन

Corona vaccine

Corona vaccine

लाइफ़स्टाइल डेस्क। कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रिटेन से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। वहां मंगलवार यानी आज से टीकाकरण शुरू हो गया है और इस क्रम में एक 90 वर्षीय महिला को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। महिला उत्तरी आयरलैंड की रहने वाली है, जिसका नाम मारग्रेट कीनान है। मारग्रेट कीनान को फाइजर/बायो-एन-टेक की वैक्सीन दी गई है। इसी के साथ वह दुनिया की पहली ऐसी शख्स बन गई हैं, जिन्हें ये वैक्सीन दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य ब्रिटेन के कोवेंट्री में स्थित यूनिवर्सिटी अस्पताल में उन्हें यह टीका दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारग्रेट कीनान का कहना है कि उन्हें सबसे पहले वैक्सीन देने के लिए चुना गया और वो वैक्सीन लेने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे जन्मदिन से कुछ दिन पहले मिला एक बेहतरीन तोहफा है और उम्मीद है कि मैं अब पहले ही तरह ही जीवन जी सकूंगी, साथ ही अपने परिवार के लोगों से भी मिल सकूंगी।

आपको बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन के दवा नियामक ने फाइजर की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अस्थायी मंजूरी दी थी, जिसके तहत मंगलवार से टीकाकरण शुरू हो गया। फाइजर ने अपनी वैक्सीन को लेकर कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट जारी की थी और दावा किया था कि उनकी वैक्सीन 95 फीसदी तक प्रभावी है और कोरोना से बचाने में कारगर है। कंपनी का कहना था कि उसकी वैक्सीन इस्तेमाल में लाए जाने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है, जिसके बाद ब्रिटेन के दवा नियामक ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी।

ब्रिटेन के अलावा फाइजर की इस वैक्सीन को बहरीन ने भी मंजूरी दे दी है। वहां भी जल्द ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा दवा कंपनी ‘फाइजर इंडिया’ ने भारत में भी अपनी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए भारतीय दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अनुमति मांगी है।

Exit mobile version