न्यूयॉर्क। कोविड-19 वायरस संक्रमण महामारी से महामुकाबले के लिए दुनियाभर में कई वैक्सीन तैयार कर ली गई है। दुनिया के कई राष्ट्रों में इस खतरनाक महामारी के खिलाफ टीकाकरण शुरू भी हो चुका है। इसी राहत के बीच कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने की वजह से वैक्सीन के प्रभाव को लेकर लोगों में काफी चिंता बढ़ी है।
महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा भारत, टूर्नामेंट 20 जनवरी से 6 फरवरी तक
आपको बता दें कि इस मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है। अमेरिका की केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक किए गए शोध से यह साबित हो गया है कि पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जा रहे सभी मौजूदा टीके कोविड-19 के नए वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी हैं। इन टीकों से कोरोना के नए रूप के बचने के संकेत नहीं मिले हैं।