Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के 700 जिलों में कोरोना वैक्सीन का दोबारा ड्राई रन 8 जनवरी को

ड्राई रन 8 जनवरी को

ड्राई रन 8 जनवरी को

नई दिल्ली। देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन एक बार फिर 8 जनवरी को आयोजित होगा। बता दें कि यह दूसरी बार है जब देश में वैक्सीन का ड्राई रन देशभर में किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी का वैक्सीन का ड्राई रन किया गया था। इसके पहले चार राज्यों के 2 जिलों में वैक्सीन का दो दिनों का ड्राई रन किया गया था। इसके बाद देश के हर राज्य की राजधानी में ड्राई रन किया गया था। इस बार 700 से ज्यादा जिलों में एक दिन में ड्राई रन वैक्सीन के आने से पहले किया जाएगा।

यूपी में वरासत अभियान के तहत 3,22,176 आवेदन ऑनलाइन दर्ज : दीपक त्रिवेदी

यह ड्राई रन ऐसे वक्त पर किया जाएगा जब डीसीजीआई की तरफ से देश में दो कोरोना वैक्सीन भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और ऑक्सफोर्ड की ‘कोविशील्ड’ के इस्तेमाल को आपात मंजूरी दी गई है। बता दें कि इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कि 10 दिनों के अंदर देशभर में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version