उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि लोग इस बात का ध्यान रखें कि कोरोना वायरस प्रदेश में कमजोर हुआ है मगर समाप्त नहीं हुआ है। इसलिये विशेष सतर्कता की जरूरत है।
श्री योगी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कि मौसम के विपरीत परिस्थितियों में जागरूक रहने की आवश्यकता है।
जिस प्रकार प्रदेश में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्य किया गया, उसी प्रकार जेई, एईएस, मलेरिया, डायरिया, चिकनगुनिया व डेंगू जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।
कार्यकर्ताओं को मौका देने वाली भाजपा देश की एकमात्र पार्टी : जितिन प्रसाद
उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर के लिए अभी से तैयार रहने के साथ स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग, शुद्ध पेयजल के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता है और टीकाकरण की गति को बढ़ाकर कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करना हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर से कोरोना कर्फ़्यू में छूट दी जाएगी मगर प्रत्येक जिला ध्यान रखें कि कोरोना समाप्त नही हुआ है। सभी जिले कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। वायरस कमजोर हुआ है परंतु समाप्त नहीं हुआ है। अतः हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।