Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण का दौर, हेबेई में हुआ खुलासा

बीजिंग। हेबेइ (Hebei) में 43 कोविड संक्रमण के मामले हैं जो बगैर किसी लक्षण के हैं। ये मरीज SARS-CoV-2 वायरस से संक्रमित हैं लेकिन इनमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। हेबेइ की राजधानी शिजियाझुआंग की जनसंख्‍या 11 मिलियन है और यहां 19 संक्रमितों की पुष्‍टि हुई है और 41 बगैर लक्षण वाले मामले सामने आए हैं।

लॉन्च होगा LAVA का धांसू फीचर से लैस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाला नया स्मार्टफोन

हेबेई के शिजियाझुआंग स्‍थित शियाओगुओझुआंग गांव में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। शिजियाझुआंग में पार्सल डिलीवरी को तीन दिनों के लिए निरस्‍त कर दिया गया है। वर्ष 2019 के अंत में चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत हुई थी।

भारत में विलय चाहता था नेपाल, नेहरू ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव : प्रणब मुखर्जी

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने मंगलवार को बताया कि वे इस बारे में काफी निराश हैं कि चीन ने अब तक अंतरराष्‍ट्रीय विशेषज्ञों की टीम को देश में कोरोना वायरस की उत्‍पत्‍ति को लेकर जांच की अनुमति नहीं दी है। हालांक चीन पर इस बात को लेकर दुनिया भर में आरोप लगाए गए हैं कि महामारी को लेकर इसने लापरवाही बरती।

महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नियत में खोट है: प्रियंका गांधी

बीजिंग के करीब हेबेइ प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के संकेत मिलने के बाद चीनी अधिकारियों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस प्रांत में मंगलवार को 20-30 नए स्‍थानीय संक्रमण के मामले सामने आए। बुधवार (Wednesday) को शिजियाझुआंग झेंगडिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा जारी बयान के अनुसार, यात्रियों को सफर से पहले 72 घंटों के भीतर कराए गए कोविड-19 टेस्‍ट का नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा।

Exit mobile version