Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 9,110 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों के 10 हजार से नीचे आ जाने तथा संक्रमणमुक्त होने वालों का आंकड़ा 14 हजार से अधिक रहने से सक्रिय मामलों में करीब पांच हजार की गिरावट दर्ज की गयी।

इस बीच देश में अब तक 62 लाख 59 हजार आठ लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 9,110 मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 47 हजार से अधिक हो गया। इसी दौरान 14,016 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 48 हजार 521 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 4,984 घटकर 1,43,625 रह गये। इस अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 158 हो गया।

देश में रिकवरी दर अभी 97.25 और सक्रिय मामलों की दर 1.32 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।

राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद की विदाई पर भावुक हुए पीएम मोदी, किया सैल्यूट

केरल में इस दौरान 2233 सक्रिय मामले घटे और सर्वाधिक 5959 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 65,670 हो गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.02 लाख हो गया है जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3883 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1222 सक्रिय मामले घटे और इनकी संख्या अब 35,991 हो गयी है। वहीं 3423 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.58 लाख हो गयी है जबकि 15 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,325 हो गया है।

देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 25 घटकर 5953 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,239 हो गया है तथा अब तक 9.24 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 1804 रह गये हैं और 1612 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.92 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4632 रह गये हैं और 10,209 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.56 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4354 रह गयी है तथा अभी तक 12,387 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.25 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी-बेटों समेत बाहुबली के पासपोर्ट जब्त

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 100 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 4190 हो गयी है। राज्य में 2.99 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं तीन और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3744 हो गयी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 3442 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8691 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.89 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 2160 रह गये हैं तथा 4396 लोगों की मौत हुई है और 2.57 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2112 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.67 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5653 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 2041 रह गये हैं तथा अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3823 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

नीतीश केबिनेट का विस्तार आज, एक्टर सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बनेंगे मंत्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 1096 रह गये हैं। वहीं तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,882 हो गया है। दिल्ली में अब तक 6.24 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 962 रह गये हैं। वहीं 102 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.80 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 151 घटकर 382 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1517 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.58 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3029, राजस्थान में 2774, जम्मू-कश्मीर में 1944, ओडिशा में 1910, उत्तराखंड में 1671, असम में 1085, झारखंड में 1078, हिमाचल प्रदेश में 984, गोवा में 772, पुड्डुचेरी में 655, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 341, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version