Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, खेल गांव में दो और बाहर का खिलाड़ी पॉजिटिव

tokyo olympic

टोक्यो ओलिंपिक पर कोरोना का खतरा गहराता जा रहा है। ओलिंपिक शुरू होने में पांच दिन रह गए हैं, वहीं रविवार को खेल गांव में दो और एक बाहर का खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गया है। हालांकि अभी आयोजन कमेटी की ओर से इसका खुलासा नहीं किया गया है कि ये किस देश के खिलाड़ी हैं। इससे पहले शनिवार को खेल गांव में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। खेल गांव में तैयारी में जुटा एक अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गया था।

जानकारी के मुताबिक खेल गांव में खिलाड़ियों के किए गए कोरोना टेस्ट में दो खिलाड़ियों का पहला टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन्हें 14 दिन क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वहीं खेल गांव से बाहर रहने वाले एक खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित हो गया है। आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा, ‘यदि मौजूदा हालात में परीक्षण पॉजिटिव आते हैं तो यह मानना चाहिए कि यह संभव है।’

कुछ दिन पहले जापान में मौजूद एक खिलाड़ी और पांच कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, ब्राजील की जूडो टीम जिस होटल में रुकी है, वहां के आठ कर्मचारियों के भी संक्रमित होने का मामला सामने आया था।

पांच दिन पहले खोला गया था खेल गांव

खेल गांव को पांच दिन पहले ही खिलाड़ियों के लिए खोला गया था। खेल गांव में ओलिंपिक के दौरान करीब 11,000 एथलीट और हजारों अन्य स्टाफ रहेंगे।

यूपी चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, अयोध्या में करेंगी ब्राह्मण सम्मेलन

विजेता को खुद गले में डालना होगा मेडल

ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले हर एथलीट का सपना होता है मेडल जीतना। जीत हासिल करने वाले एथलीटों को पोडियम पर मेडल पहनाया जाता है। यह लम्हा उनके जीवन का सबसे यादगार पल भी बन जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलिंपिक में ऐसा नहीं होगा। इस बार विजेता एथलीटों को खुद ही अपने गले में मेडल डालना होगा। साथ ही मेडल सेरेमनी के दौरान एथलीटों के हाथ मिलाने और गले मिलने पर रोक होगी।

दर्शकों की एंट्री पर रोक

कोरोना महामारी के कारण टोक्यो में आपातकाल लागू है। ओलिंपिक स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन कर दी गई है। पहले कहा गया था कि हर स्टेडियम में 50% दर्शकों (अधिकतम 10 हजार) को एंट्री दी जा सकती है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।

22 अगस्त तक टोक्यो में लागू रहेगी इमरजेंसी

जापान सरकार ने टोक्यो में इमरजेंसी लागू की है। इमरजेंसी 22 अगस्त तक लागू रहेगी। इस दौरान पार्क, होटल, रेस्तरां, थिएटर को रात 8 बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version