उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए केसों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है, जबकि महामारी के चलते 187 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ में आए और यहां करीब 6 हजार नए मामले सामने आए।
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पिछले 24 घंटों में 536 नए मरीज आए हैं। जबकि इस दौरान 4 की मौत भी हो गई है। इस तरह से 32,133 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है, तो 28,006 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। नोएडा के अस्पतालों में 4,009 मरीजों का इलाज चल रहा है। नोएडा में अब तक 118 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोरोना, CJI के शपथ ग्रहण में शामिल होने से पहले होगी जांच
वाराणसी में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 10 मौतें दर्ज हुई। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 461 हो गई है। पिछले 24 घंटे में वाराणसी में 2,264 नए मरीज मिले हैं। अब यहां अब कुल 16,112 एक्टिव केस हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 187 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि इस दौरान 33,214 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। 187 मरीजों में से 21 मौत लखनऊ, 15 मौत कानपुर और 12 मौत वाराणसी में हुई। प्रदेश में अब तक 10,346 लोगों की मौत हो चुकी है।
राम जन्मभूमि मंदिर में जन्मोत्सव का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के तहत किया
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नए केस राजधानी लखनऊ में सामने आए। यहां पर 5,902 नए केस दर्ज हुए। फिलहाल प्रदेश में 2,42,265 एक्टिव केस हैं।