लखनऊ। बंथरा इलाके में शुक्रवार को सिर कूच कर हत्या करने के बाद फेंके गए शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान ना हो पाने के कारण शव का पोस्टमार्टम भी नहीं किया जा सका है। बल्कि अभी भी शव मर्चरी में रखा हुआ है।
पुलिस का कहना है कि उसकी शिनाख्त के लिए राजधानी सहित आसपास जिलों के थानों में उसकी फोटो भेजी गई है। शव का पोस्टमार्टम ना होने की वजह से उसकी मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालाकि पुलिस अभी भी सड़क दुर्घटना में उसकी मौत होना बता रही है।
बताते चलें कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बंथरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्कैनिया बस सर्विस वर्कशॉप के पास कानपुर रोड किनारे कच्चे फुटपाथ पर एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का सिर कूचा शव पड़ा मिला था।
मेडिकल स्टोर संचालक को लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
राहगीरों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक का सिर काफी क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।