प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र में बीए में दाखिले के लिए गुरुवार को कटऑफ मेरिट जारी कर दी गई है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल की ओर से जारी सूचना के अनुसार 17 नवंबर यानी मंगलवार को सभी वर्ग के 186 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसी दिन एसटी वर्ग के सभी को आमंत्रित किया गया। 18 नवंबर को पांच बजे विषय आवंटित किया जाएगा। 19 नंवबर शाम पांच बजे तक ऑनलाइन फीस जमा होगी।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने बताया कब जारी होगा रीट नोटिफिकेशन
18 नवंबर को सभी वर्ग के 174 या इससे अधिक अंक वालों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। वहीं एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन होगा। 18 की काउंसिलिंग के लिए विषय आवंटन 19 को एवं 20 नंवबर को फीस जमा होगा।
बीएससी बायो में 20 से काउंसिलिंग: बीएससी बायो के लिए 20 नंवबर से काउंसिलिंग होगी। इस दिन सभी वर्ग के 172 या इससे अधिक अंक पाने वालों की काउंसिलिंग होगी। पोर्टल पर दस्तावेज इसी दिन अपलोड किए जाएंगे। 21 को सीट आवंटन एवं इसी दिन फीस भी जमा किए जाएंगे।