Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जालसाजों ने युवक के दो खातों से उड़ाए 27 हजार से अधिक के रुपए, मुकदमा दर्ज

Cyber Thug

लखनऊ। लखनऊ में साइबर क्राइम का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को एक युवक के  दो खातों से जालसाज़ों ने 27500 पार कर दिए। जानकारी के अनुसार ठाकुर गंज थाना क्षेत्र के गढ़ी पीर खा पसन्द बाग के रहने वाले मुज़फ्फर हुसैन के द्वारा अमेज़ॉन प्राइम वीडियो का सब्स्क्रिशन ले रखा है।

गुरुवार को तीन में करीब तीन बजे उनके अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के कुछ दिक्कत आई जिसके चलते उनके द्वारा उन्होंने गूगल से अमेज़ॉन प्राइम का कस्टमर केअर का नंबर निकाल कर काल कि जिसमे उनको एक नंबर और दिया गया । जिसमें उनसे उनका नाम और आईडी नंबर भेजने को कहा गया।

जिसके पश्चात उनके पास एक नए नम्बर से फ़ोन आया और कहा गया कि आपके अमेज़ॉन प्राइम में कुछ दिक्कत है जिसके चलते वह ठीक नहीं हो पा रहा है। फ़ोन करने वाले ने उनसे एक एप्प एनी डिवाइस डाउनलोड करने को कहा गया। एवं उनके द्वारा एप्प डाउनलोड करने के पश्चात उसमे उनसे बैंक कि यूपीआई आईडी और उसका कोड डालने के लिए कहा गया।

दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों का हिसाब किया जायेगा : योगी

जिसमे नंबर और कोड डालने के पश्चात दो खातों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ठाकुर गंज शाखा और आईडीबीआई शाखा चौक के उनके दोनों एकाउंट में एस बी आई से 11000 और आई डी बी आई से 16500 रुपये जालसाज़ों के द्वारा निकाल लिए गए। पैसे निकलने कि जानकारी होने पर उन्होंने 112 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई है। एवं ठाकुर गंज पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर देने कि बात कही गई है।

Exit mobile version