फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक क्लेश के चलते पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपड़ी निवासी अजय कुमार उर्फ गोलू का विवाह करीब छह महीने पूर्व थाना शमशाबाद के सिकंदरपुर महमूद की निवासिनी उपासना के साथ हुआ था।
दंपत्ति के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर क्लेश उत्पन्न होता था जिससे आजिज होकर बीती रात दोनों ने एक सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखकर एक साथ जहर खा लिया।
हालत बिगड़ने पर दंपत्ति को समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपासना को मृत घोषित कर दिया गया वहीं अजय की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया,जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में अजय की भी मौत हो गई।