Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर जैकलीन को मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई एक्ट्रेस की बेल

Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez

22 अक्टूबर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नींडीस (Jacqueline Fernandez) कोर्ट में पेश हुईं। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने ईडी को, सभी पक्षों को चार्जशीट और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

दिवाली पर जैकलीन फर्नींडीस (Jacqueline Fernandez)  को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने जैकलीन की बेल बढ़ा दी है। अब मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी। कोर्ट के इस फैसले से जैकलीन को थोड़ा सुकून जरूर मिला होगा। पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि जैकलीन की टेंशन पूरी तरह खत्म हो गई है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को सभी पक्षों को चार्जशीट और मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज देने का आदेश दिया भी है। जैकलीन, 200 करोड़ की ठगी के केस में सुकेश चंद्रशेखर संग सह आरोपी हैं। मामले में ईडी ने अगस्त में जैकलीन को आरोपी बनाया था। इसके बाद उन्हें समन भी भेजा गया था।

सुकेश को सपनों का राजकुमार मानती थीं जैकलीन (Jacqueline Fernandez)

सुकेश चंद्रशेखर, जैकलीन को इंप्रेस करने के लिये महंगे-महंगे तोहफे भी देता था। जैकलीन भी सुकेश के प्यार में थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन तो सुकेश से शादी करने का सपना भी देखने लगी थीं। उन्होंने अपने दोस्तों से सुकेश का जिक्र भी किया था। जैकलीन ठग सुकेश चंद्रशेखर को अपने सपनों का राजकुमार मान बैठी थीं।

सलमान खान को हुआ डेंगू, कैंसिल हुई बिग बॉस 19 की शूटिंग

यही नहीं, सुकेश, जैकलीन के लिये 500 करोड़ रुपये की फिल्म भी बनाना चाहता था। जैकलीन को लुभाने के लिये सुकेश ने हर ट्रिक अपनाई और सफल भी रहा। सूत्रों के मुताबिक, सुकेश इस बात को जानता था कि जैकलीन फिल्मों की तलाश में हैं और वो ज्यादा फिल्में साइन नहीं कर रही हैं। जैकलीन की इस बात का फायदा उठा कर सुकेश ने उनके करीब जाने का प्लान बना लिया।

Exit mobile version