फतेहपुर। जिले की एक पॉक्सो अदालत ने सात साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी युवक को बृहस्पतिवार को 12 साल कैद की सजा सुनाई और उस पर जुर्माना भी लगाया।
जिले के सहायक शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया, ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो अक्टूबर 2015 की शाम करीब पांच बजे बच्ची शौच के लिए खेत गयी थी, तभी वहां पहले से मौजूद गांव के ही युवक दिनेश कुमार ने उससे बलात्कार किया। पीड़िता के परिजनों ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करवाई थी।
तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण भिड़ंत, दो की मौत, पांच लोग घायल
दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (पॉक्सो) के विशेष न्यायाधीश अनुभव द्विवेदी ने आरोपी दिनेश कुमार को बच्ची से बलात्कार का दोषी करार देते हुए उसे 12 साल कैद की सजा सुनाई और पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना नहीं अदा करने पर दोषी को छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।