उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में केवल पांच बिस्वा जमीन के विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान की उसके चचेरे भाइयों ने लाठी डंडों से कथित रूप से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब किसान जानवरों को चारा डालने गया था।
मरने वाले किसान के पुत्र विक्रम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बिसौली कोतवाली के गांव दवतोरी निवासी उसके किसान पिता सत्यवीर (65) आज सुबह छह बजे जानवरों को चारा डालने गए थे, जहां उनके चचेरे भाइयो ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। तहरीर में कहा गया है कि सतवीर का उसके चचेरे भाइयों से पांच बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
अधिकारियों पर जातिसूचक टिप्पणी करना तहसीलदार को पड़ा महंगा, निलंबित
घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि सत्यवीर की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।