वाशिंगटन। अमेरिका में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.2 करोड़ तक पहुंच गई है। यह खुलासा जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के रिपोर्ट से हुआ है। बता दें कि यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में देश में संक्रमण के मामले 1,20,79,296 और मौतें 255,804 हो चुकी हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सर्वाधिक मामले टेक्सस में दर्ज किए गए हैं, जो 1,117,583 है। इसके बाद कैलिफोर्निया में 1,098,061 और फ्लोरिडा में 923,418 मामले दर्ज किए गए हैं।
रूस: कैंसर से पीड़ित व्लादिमीर पुतिन छोड़ सकते हैं पद, राष्ट्रपति के आलोचक ने किया दावा
इलिनोइस में 646,286 मामले दर्ज किए गए हैं।न्यूयॉर्क में 584,850 मामलों की पुष्टि की गई है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वहीं 300,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया, विस्कॉन्सिन, ओहायो, टेनेसी, उत्तरी कैरोलाइना, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया और न्यू जर्सी शामिल हैं।
अब तक अमेरिका दुनिया में सर्वाधिक कोविड मामलों और मौतों के साथ महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित राष्ट्र बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर दर्ज मामलों में अमेरिका का 20 प्रतिशत से अधिक योगदान है।
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग छाया, सांस संबंधी बीमारी के मरीज बढ़े
अमेरिका में कोविड-19 के मामले 9 नवंबर को 1 करोड़ तक पहुंचे थे और एक सप्ताह के भीतर और 10 लाख मामले बढ़े हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार को कुल 195,542 नए मामले दर्ज किए गए।