Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Covid19 : पाकिस्तान में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 2800 केस

corona virus

कोरोना वाइरस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अब तक कुल चार लाख 23 हजार 179 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 44 हजार 218 एक्टिव केस है। 2,486 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और 336 वेंटिलेटर पर हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 8.58 फीसद है। पिछले 24 घंटे में कराची में सबसे ज्यादा 21.80 फीसद आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो गई। सिंध और पंजाब में संक्रमण के चलते 41 लोगों की मौत हुई और खैबर फख्तूनवा में छह लोगों की मरे। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान कोरोना के 2885 नए मामले सामने आए।

महामारी में शादी-ब्याह के लिए गेस्ट लिस्ट तैयार करने के लिए ध्यान दें

इसके अलावा मिरपुर में 18.31 फीसद और मुजफराबाद में 16 फीसद आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। कुल मिलाकर सिंध में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 13.87 फीसद है। बता दें कि दुनियाभर में अब तक कोरोना के छह करोड़ 68 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 15 लाख 38 हजार से ज्यादा हो गई है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक कोरोना के एक करोड़ 47 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और दो लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

किसान आंदोलन की वजह से सोनिया गांधी नहीं मनाएंगी जन्मदिन

अमेरिका के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आए हैं। यहां अब तक 96 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ब्राजील में कोरोना के 66 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं रूस में अब तक 24 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Exit mobile version