Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोवंश तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बाल बाल बचे प्रभारी निरीक्षक

गोण्डा। गोवंश की तस्करी में फरार चल रहे अंतरजनपदीय तस्कर (Cow Smuggler) को पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक बाल-बाल बच गए, लेकिन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।

रात्रि करीब ढाई बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली की तस्कर अयोध्या निवासी सलीम ढेमवा घाट पुल के पास मौजूद है। उसके विरुद्ध पहले से ही नवाबगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत है। तस्कर को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें प्रभारी निरीक्षक बाल-बाल बच गए, लेकिन पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा, पांच खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस एवं तीन गड़ासा तथा एक लकड़ी का गुटका बरामद किया है।

मां की अर्थी को कंधा देने जा रहे बेटे को ट्रक ने रौंदा, परिवार में मचा कोहराम

इस मामले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक अन्य तस्कर के शामिल होने की सूचना पुलिस को मिली है, जिसके तार इन तस्करों से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस अभी उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस शातिर गोवंश तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम से पुरस्कृत किया है।

थानाध्यक्ष नवाबगंज ने बताया कि हमारे यहां ढेमवा पुलिस चौकी के सिपाही बीते 14 मार्च को गश्त कर रहे थे। तभी ढेमवा घाट पुल के आगे एक मैदान से गोवंश को लोड कर तस्कर निकले थे। पुलिस को देखकर यह लोग गोवंश से लदा ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। इसमें कुछ गोवंश मरे तथा जिंदा मिले थे। इस मामले में अयोध्या जनपद के थाना रौनाही के गांव जगतपुर निवासी सलीम पुत्र अब्दुल मजीद का नाम प्रकाश में आया था।

बदमाशों ने धावा बोल लूटी पांच लाख के जेवरात

गोवंश तस्करी के मामले में यह काफी शातिर अपराधी है। अभी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है। उसके मुताबिक झारखंड एवं पश्चिम बंगाल तक गौ तस्करी के मामले में इसके जाल फैले हैं। गोंडा अयोध्या सहित कई थानों में गौ तस्करी के मामले इसके विरुद्ध पंजीकृत हैं। दो दिन पूर्व ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया गया था। इस बात की भी जांच की जा रही थी। कि इसमें स्थानीय कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ महेन्द्र

Exit mobile version