Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बम के धमाके से फट गया गाय का जबड़ा, पुलिस ने शुरू की जांच

cow

Cow's jaw exploded due to bomb blast

कानपुर। शहर में काकादेव के नवीन नगर में एक गाय के जबड़े (Cow’s Jaw) में बम फट गया। इससे जबड़े के चीथड़े उड़ गए। गुरुवार देर शाम जब सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस व नगर निगम के अफसर सक्रिय हुए। तत्काल उसका इलाज शुरू कराया गया।

काकादेव पुलिस जांच कर रही है कि यह किसी की शरारत है या कहीं पड़ बम गाय ने खा लिया और फट गया। पुलिस की शुरुआती जांच में यह तो स्पष्ट हो गया कि पटाखा फटने से ही गाय का जबड़ा फटा है। घटनास्थल स्पष्ट न होने से पुलिस को जांच में थोड़ी परेशानी हो रही है।

साथ ही, फुटेज जुटाए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, किसी की शरारत सामने आई तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। साथ ही, सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी। उधर नगर निगम की टीम ने गाय का इलाज शुरू कराया है।

कूड़े के ढेर के पास दिखी गाय (Cow) 

कूड़े के ढेर के पास का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें गाय खड़ी दिखाई दे रही है। पुलिस पता कर रही कि कहीं उसी ढेर से पटाखा, तो गाय ने नहीं खा लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में इसकी आशंका अधिक है।

‘….ऐसा नहीं चलेगा’, चिंतन शिविर में भाषण दे रहे अनिल विज को अमित शाह ने टोका

सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। एक दो और वीडियो मिले हैं। आशंका है कि कूड़े के ढेर में पड़ा पटाखा गाय ने खा लिया और वह फट गया। जांच जारी है। अगर किसी ने शरारत की होगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  -बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर

Exit mobile version