Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के वास्ते स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेची गाय

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना वायरस के कहर के बीच जरूरतमंदों की आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं। वह पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अब इस बीच सोनू सूद ने एक और शख्स की मदद करने का फैसला किया है, जिसने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी गाय तक को बेच दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत का डॉगी फज़ के साथ खेलते हुए वीडियो आया सामने

दरअसल, ट्विटर पर यूजर ने एक खबर की कटिंग शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि एक व्यक्ति ने अपनी गाय को बेच दिया ताकि वह बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीद सके। इस खबर को पढ़कर सोनू सूद का दिल पसीज गया और अब उन्होंने व्यक्ति को उनकी गाय वापस दिलाने की बात कही है। सोनू ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ”चलो, इन्हें इनकी गाय वापस दिलाते हैं। क्या कोई इनकी जानकारी मुझे सकता है।”

‘खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ में बड़ा बदलाव

बताते चलें कि हाल ही में सोनू सूद ने बताया था कि वह किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को वापस भारत लाएंगे। सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से सूचना दी कि सभी छात्र चार्टर्ड प्लेन बिश्केक-वाराणसी से लाए जाएंगे। स्वरा भास्कर ने भी रीट्वीट कर और सोनू सूद को धन्यवाद कहा था। स्वरा ने लिखा है कि छात्रों की पीड़ा को उठाकर बहुत बड़ा काम किया है। इसके साथ उन्होंने सभी लोगों को घर में रहकर कोरोना से लड़ने को कहा है।

Exit mobile version