Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिकेट बुकी संजीव राठौड़ गिरफ्तार, 3 करोड़ 35 लाख कैश बरामद

Cricket bookie Sanjeev Rathod

Cricket bookie Sanjeev Rathod

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े क्रिकेट बुकी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए क्रिकेट बुकी के पास से करोड़ों रुपये का कैश बरामद हुआ है। जिसे देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई। पुलिस ने कैश जब्त कर लिया है। आरोपी बुकी से पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली पुलिस की छापेमारी में पकड़े गए क्रिकेट बुकी की पहचान संजीव राठौड़ के तौर पर हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक इनपुट पर ईस्ट दिल्ली के ऑपरेशन सेल ने दिल्ली के यमुनापार इलाके में रहने वाले बुकी संजीव राठौड़ के घर पर रेड की और वहां से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया।

सपा ने की जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए नसरीन जहां के नाम की घोषणा

जानकारी के मुताबिक बुकी संजीव राठौड़ ने क्रिकेट में सट्टा लगाकर बहुत पैसे कमाए हैं। गौरव का कनेक्शन कई बड़े रसूखदार लोगों से भी है। पुलिस ने रेड दौरान संजीव के कब्जे से 3 करोड़ 35 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं।

इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी आयकर विभाग को दी। जिसके बाद इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर जाकर बरामद किया गया कैश सीज कर दिया। अब पुलिस के साथ-साथ इनकम टैक्स अधिकारी भी गिरफ्तार किए गए बुकी संजीव राठौड़ से पूछताछ कर रहे हैं।

चिराग पासवान को लगा एक और झटका, LJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटाए गए

पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी संजीव राठौड़ से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। और ऐसे नाम भी सामने आ सकते हैं, जो इस काले धंधे में उसके साथ शामिल हैं। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी भारी में मात्रा में उसके पास कैश कहां से आया।

Exit mobile version