नई दिल्ली। एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें एडिशन का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान है।
6 टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 9 श्रीलंका में होंगे वहीं 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर ये है कि इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों को वो फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप (Asia Cup) को सर्वाधिक 7 बार अपने नाम कर चुकी है। पिछली बार श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
पिछली बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस बार इसका आयोजन वनडे फॉर्मेट में हो रहा है।