नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर एवं पीएम इमरान खान से माफी मांगी। दरअसल, मियांदाद ने कुछ दिन पहले इमरान के प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने के तौर- तरीके की आलोचना की थी।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मियांदाद के भतीजे फैजल इकबाल को घरेलू टीमों के लिये एक मुख्य कोच नियुक्त किया और इसके बाद से ही मियांदाद नरम पड़ गए।
कोरोना वायरस के म्यूटेशन के प्रभाव पर है बहुत अधिक शोध की आवश्यकता : WHO
मियांदाद ने कहा कि अगर मैंने किसी को भी किसी तरह से आहत किया है तो मैं इसके लिये माफी मांगता हूं, विशेषकर प्रधानमंत्री से क्योंकि मैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान के प्रदर्शन से बेहद नाराज था। उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान और अपने देश के क्रिकेट प्रशंसकों का तहे दिल से सम्मान करता हूं।