Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रा का मोबाइल छिनने के प्रयास करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने किया ढेर

STF Encounter

STF Encounter

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में लुटेरों से भिड़ने वाली बीटेक छात्रा कीर्ति जिंदगी की जंग हार गई। बदमाशों ने ऑटो में सवार छात्रा के मोबाइल खींचने की कोशिश की। इस दौरान घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने एक बदमाश की मार गिराया (Police Encounter) है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एबीईएस कॉलेज की इंजीनियरिंग स्टूडेंट कीर्ति सिंह की जान लेने वाले जितेन्द्र उर्फ जीतू को पुलिस ने एंकाउंटर (Police Encounter) में ढेर कर दिया। जितेन्द्र पर 12 मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें से आधा दर्जन दर्जन लूट के ही हैं। उस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था।

इससे पहले शनिवार शाम पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनमें से एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था। दोनो बदमाशों की शनिवार को मसूरी पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान इंद्रगढ़ी निवासी आरोपी बोबील के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन तब जितेन्द्र भाग गया था। इसे भी पुलिस ने मार गिराया। पीड़ित छात्रा कीर्ति सिंह की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

कीर्ति सिंह एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह शुक्रवार को कॉलेज की छुट्टी के बाद ऑटो में बैठकर अपने घर जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे मोबाइल लूटने का प्रयास किया था। कीर्ति ने विरोध जताया था। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गई थी।

केंद्र सरकार ने पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जानिए सारी डिटेल

छात्रा हापुड़ की पन्नापुरी कॉलोनी की रहने वाली है। छात्रा NH9 स्थित एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रही थी। शुक्रवार को वह कॉलेज की छुट्टी के बाद ऑटो में बैठकर अपने घर जा रही थी।मसूरी थानाक्षेत्र स्थित उद्योग कुंज के सामने पहुंचने पर बाइक सवार दो बदमाशों ने किनारे बैठी छात्रा से मोबाइल लूटने का प्रयास किया था।

कीर्ति ने विरोध करते हुए मोबाइल लुटने से बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे खींच लिया। ऑटो से गिरकर छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। छात्रा की सिर की हड्डी टूट गई थी। छात्रा को पिलखुआ और फिर हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालत बिगड़ने पर उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में लाया गया। यहां उसे वेंटिलेटर पर रखाा गया था। छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Exit mobile version