Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन माह में अपराधियों पर लगाए अंकुश : नायब सैनी

CM Nayab Saini

CM Nayab Saini

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ( CM Nayab Saini) ने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के मामले में पुलिस को फ्री हैंड कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी स्थिति के अनुसार निर्णय करते हुए कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधिकारियों को अगले तीन माह के भीतर अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ( CM Nayab Saini) शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, आईजी, डीजीआई व एडीजीपी स्तर के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले देश में बने तीन नये कानूनों को राज्य में पूरी तरह से लागू करने के आदेश दिए गए। बैठक में मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी, मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और सीआईडी चीफ सौरभ सिंह समेत कई आलाधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ( CM Nayab Saini) ने साइबर व महिलाओं के प्रति अपराधों में आई कमी पर संतोष जताया और पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की पीठ ठोंकी। उन्हाेंने पुलिस को साल 2025 में 70 प्रतिशत गांव और वार्डों को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य भी दिया। करीब सात हजार गांवों में फिलहाल 3350 गांव और 876 वार्ड नशामुक्त होने का दावा किया गया है। उन्होंने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के प्रति किसी तरह की नरमी नहीं बरतने के आदेश दिए। उन्हाेंने कहा कि ऐसे संगठित गिरोहों का सफाया करने के लिए काम करें।

मुख्यमंत्री ( CM Nayab Saini) ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि थानों में पीड़ित लोगों की एफआईआर दर्ज नहीं होती और जिनकी एफआईआर दर्ज हो जाती हैं, उन पर कार्रवाई नहीं होती। पुलिस की जांच भी कई-कई माह तक अधूरी पड़ी रहती हैं। एफआईआर दर्ज करने के बाद पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है।

उन्होंने आलाधिकारियों को कहा कि यदि किसी पुलिस वाले की बदमाशों के साथ सांठगांठ के प्रमाण मिले, तो उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार सम्मानित करने का काम करेगी और सरकार की छवि खराब करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

Exit mobile version