बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के मोतीपुर क्षेत्र में शनिवार को तालाब में स्नान कर रहे एक बालक को मगरमच्छ (Crocodile ) खींच ले गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी बालक का पता नहीं चल सका है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गूढ़ में नानपारा-लखीमपुर मार्ग के निकट एक तालाब है। तालाब में मगरमच्छ आ गए हैं।
शनिवार को गूढ़ गांव निवासी मुंशीलाल का पुत्र उमेश (8) गर्मी से निजात पाने के लिए तालाब में स्नान करने गया था। दोपहर दो बजे के आसपास तालाब में मौजूद मगरमच्छ (Crocodile ) बालक को खींच ले गया। यह मजरा गूढ़ चौराहे पर मौजूद लोगों ने देखा।
सनग्लास लगाकर स्विमिंग पूल में उतरा मगरमच्छ, स्टाइल के आगे हीरो भी फेल
जानकारी मिलने पर परिवार के लोग रोते बिलखते वहां पहुंचे। काफी देर बाद वन रक्षक मौके पर पहुंचे हैं। अभी तक बालक का शव बरामद नहीं हुआ है। आए दिन दिन कभी जंगली जीव और जलीय जीव के द्वारा ग्रामीण शिकार हो रहे हैं। लेकिन वन विभाग के द्वारा बचाव के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। घटनास्थल पर वन विभाग के लोगों के देर से पहुंचने पर ग्रामीण काफी नाखुश है।