हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के चिकासी क्षेत्र में आज एक मगरमच्छ बेतवा नदी में पानी लेने गये एक चरवाहे को घसीट ले गया और अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
सरीला तहसील के एसडीएम जुबैर बेग ने बताया कि क्षेत्र के बडेराखालसा गांव निवासी प्रीतम और उसका साथी 45 वर्षीय कुमोद बेतवा नदी के किनारे पशु चरा रहे थे। उसी दौरान कुमोद नदी में पानी लेने गया और जैसे ही वह नदी के किनारे बैठा था तभी अचानक मगरमच्छ उसका पैर घसीटता हुआ नदी में ले गया,यह नजारा देख उसका साथी प्रीतम घबरा गया और गांव आकर इसकी जानकारी ।
गुजरात में कोरोना के 1310 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार
उन्होंने बताया कि इन दिनों बेतवा नदी का जल स्तर इन बढ़ा हुआ है और कई दिन से माताटीला बांध से पानी छोडा जा रहा है। जिससे नदी उफान पर है। गांव वालो ने पुलिस को इस घटना की सूचन दी तभी जानकारी होने पर एसडीएम सरीला जुबैर बेग और पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सुचित मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि गोताखोरो को लगाया गया लेकिन अभी तक कुमोद का कोई अता पता नहीं है ।