प्रयागराज। गंगापार हंडिया थाना क्षेत्र में बरौत स्थित राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह सड़क हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई तथा उनका चालक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार (33) की कार पीछे से सरिया लदे ट्रेलर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कुमार की मौत हो गई। वह बिहार के छपरा जिले के जलालपुर बाजार निवासी थे।
अखिलेश का नई शिक्षा नीति पर बड़ा अटैक, बोले- मोदी सरकार थोप रही है आरएसएस का एजेण्डा
हंडिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सहायक कमांडेंट संतोष कुमार दिल्ली में सीआरपीएफ की 122 वीं बटालियन में तैनात थे। कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने गांव गए थे। ड्यूटी पर जाने के लिए बुधवार देर रात घर से दिल्ली के लिए निकले थे।
उन्होंने बताया कि हादसे में कार चालक विनोद कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया जो हरियाणा के देवरी का निवासी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक कमांडेंट के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।