Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CSK मालिक श्रीनिवासन : रैना को जल्द आएगा समझ क्या खो दिया है

N Srinivasan

एन श्रीनिवासन

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए शुक्रवार के बाद से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को खबर आई कि टीम का एक गेंदबाज और कुछ स्टाफ सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके बाद शनिवार को सुरेश रैना निजी कारण का हवाला देकर स्वदेश रवाना हो गए और इन सबके बाद खबर आई कि सीएसके का एक और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। रैना के स्वदेश लौटने को लेकर सीएसके के मालिक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो हैरानी भरी हैं। श्रीनिवासन ने कहा कि रैना जब से दुबई पहुंचे, वो अलग-अलग बातों के लिए शिकायत करते रहे।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नहीं मिली पर्मीशन, 30 सितंबर तक बढ़ा प्रतिबंध

सीएसके के उप-कप्तान सुरेश रैना के आईपीएल 2020 से हटने के फैसले ने सबको चौंका दिया। पहले खबरें आईं कि रैना के परिवार में हुए डकैतों के हमले के चलते वो स्वदेश लौटे, फिर दैनिक जागरण के हवाले से खबर आई कि रैना ने कहा है कि उनके लिए बच्चों की सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सीएसके में ऐसे अचानक कोविड-19 पॉजिटिव केस आने के बाद वो थोड़ा घबरा गए और स्वदेश लौटने का फैसला लिया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आई कि रैना ने होटल रूम को लेकर हुए विवाद के चक्कर में स्वदेश लौटने का फैसला लिया। श्रीनिवासन ने आउटलुक को दिए इंटरव्यू में बताया कि रैना के इस तरह जाने से सभी तो हैरान हैं, लेकिन कप्तान धोनी ने कहा है कि स्थिति कंट्रोल में है।

महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 341 पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव, दो की मौत

श्रीनिवासन ने कहा, ‘क्रिकेटर्स खुद को आत्मदंभी समझने लगे हैं, जैसे पिछले जमाने में नखरा करने वाले ऐक्टर्स होते थे। सीएसके हमेशा से एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। मेरी सोच है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। मैं किसी को कुछ करने के लिए फोर्स नहीं करता। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।’

Exit mobile version