Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डुप्लेसिस और ऋतुराज की आतिशी बल्लेबाजी से CSK ने खड़ा किया अडिग स्कोर

CSK raised their scores with du Plessis and Rituraj's Atishi batting

CSK raised their scores with du Plessis and Rituraj's Atishi batting

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 15वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने कोलकाता टीम को 221 रन का टारगेट दिया। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ IPL में अपनी चौथी और फाफ डुप्लेसिस ने 17वीं फिफ्टी जड़ी। फिलहाल, KKR टीम ने पहले ही ओवर में एक विकेट गंवा दिया। फिलहाल, ओपनर नीतीश राणा क्रीज पर हैं।

डुप्लेसिस ने 60 बॉल पर 95 रन और ऋतुराज ने 42 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। यह सीजन में दोनों की पहली फिफ्टी भी रही। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोइन अली ने 12 बॉल पर 25 रन जड़े। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सीजन में पहली बार नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 17 रन बनाए। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज शुरुआत की। ओपनर फाफ डुप्लेसिस ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 33 बॉल पर ही 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की।

केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीज़न का कोटा बढ़ाया : केजरीवाल

11वें ओवर में ऋतुराज ने सीजन में अपनी पहली और IPL में चौथी फिफ्टी पूरी की। अगले ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। यह इस सीजन में पहली बार है, जब चेन्नई के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की हो। टीम को पहला झटका 115 के स्कोर पर लगा। वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर ऋतुराज बाउंड्री पर कैच आउट हुए। इसी ओवर में डुप्लेसिस ने भी IPL की अपनी 17वीं फिफ्टी पूरी की। डुप्लेसिस ने एक छोर संभाले रखा और मोइन अली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 24 बॉल पर ही 50 रन जोड़ दिए थे।

165 के स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा। सुनील नरेन ने मोइन अली को 25 रन पर पवेलियन भेजा। कार्तिक ने उन्हें स्टंप आउट किया। कप्तान धोनी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और डुप्लेसिस के साथ पारी को आगे बढ़ाया। टीम ने 19वें ओवर में 200 का स्कोर पार किया। 201 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा। धोनी 8 बॉल पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

अब छह नहीं 12 महीने का बनाएं आपात कोष

कोलकाता: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, लुंगी एनगिडी, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

 

Exit mobile version