Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

US के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति बाइडन से वार्ता को राजी हुआ क्‍यूबा

cuba new president

cuba new president

हवाना। हवाना और वाशिंगटन की तनातनी के बीच क्‍यूबा के राष्‍ट्रपति मिगेल डियाज कैनेल ने कहा है कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन के साथ वार्ता करने को तैयार हैं। कैनेल ने कहा कि हम अमेरिका के होने वाले नए राष्‍ट्रपति बाइडन से चर्चा करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान बाइडन ने क्‍यूबा की मौजूदा अमेरिकी नीति में बदलाव की जरूरत की ओर संकेत दिया था।

रोजगार सृजन आधारित विकास की जरूरत लोकलुभावन व्यवस्था से बढ़ना होगा आगे

इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि वह डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को भी समाप्‍त कर देंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि सत्‍ता ग्रहण करने के बाद बाइडन क्‍यूबा को कितना प्रथमिकता देते हैं। 9 नवंबर को राष्‍ट्रपति चुनाव में बाइडन की जीत की घोषणा के बाद कैनल ने ट्वीट किया था कि अमेरिकी लोगों ने राष्‍ट्रपति चुनाव में एक नई राह चुनी है। उन्‍होंने कहा था कि हवाना और वाशिंगटन अपने मतभेदों का सम्‍मान करते हुए रचनात्‍मक द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर होंगे।

Examination : कोरोना के कारण टल रही परिक्षाएं, छात्र हो रहे परेशान

सिन्‍हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि क्‍यूबा की संसद के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए क्‍यूबा के राष्‍ट्रपति ने कहा कि हम बाइडन के साथ चर्चा को तैयार हैं, लेकिन उन्‍होंने जोरदेकर कहा कि हम अपने देश के समाजवाद और संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा कि दोनों सिद्धांत वार्ता के टेबल पर नहीं होंगे।

Exit mobile version