Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CUET UG फेज 6 एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

CUET-UG

CUET-UG

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) के फेज़ 6 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार CUET UG 2022 Phase 6 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

एग्‍जाम शेड्यूल के अनुसार, NTA 24 अगस्त से 30 अगस्त, 2022 तक CUET के फेज़ 6 का आयोजन करेगा। फेज़ 6 में कुल 1.91 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। NTA का कहना है कि अधिकांश उम्मीदवारों को उनकी पसंद के एग्‍जाम सेंटर दिए गए हैं। परीक्षा भारत के बाहर के 9 शहरों यानी मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत सिटी सहित 241 शहरों के 385 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

CUET UG Phase 6 Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर लॉगिन करें।

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और वेबसाइट पर लॉगिन करें।

स्‍टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें।

स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें।

बता दें कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 30 अगस्त, 2022 को निर्धारित है, उनके एडमिट कार्ड परीक्षा से काफी पहले जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, CUET UG Phase 5 परीक्षा 21 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 23 अगस्त, 2022 तक जारी रहेगी।

रामलला के गृह प्रवेश की तारीख फाइनल, इस शुभ दिन गर्भ गृह में विराजेंगे

कुल 2,36,442 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। देश भर के 35 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के 235 शहरों के 349 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के संबंध में किसी भी लेटेस्‍ट अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर नज़र बनाकर रखें।

Exit mobile version