Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CUET UG फेज 6 एग्जाम की डेट जारी, नोट करें पूरा शेड्यूल

CAT

CAT

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2023 फाइनल फेज की परीक्षा डेट जारी कर दी है. एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया गया है. अभी इन तारीखों पर होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप नहीं जारी की गई है. एनटीए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी करेगा.

फेज 6 एग्जाम का आयोजन 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जून, 2023 को कुछ शहरों में किया जाएगा, जहां पंजीकृत कैंडिडेट्स की संख्या अधिक है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऐसे सभी कैंडिडेट्स जिन्हें अभी तक एडमिट कार्ड / सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी नहीं किया गया है या उनके द्वारा आवेदन में चुने गए किसी भी टेस्ट पेपर को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है. उन्हें अंतिम चरण की परीक्षा में निर्धारित किया जाएगा.

किस चरण में कितने कैंडिडेट्स हुए शामिल?

फेज 1 की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 मई 2023 को हुई थी, इसमें कुल 8.05 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 25, 26, 27 और 28 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 6.73 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

तीसरे चरण की परीक्षा में कुल 8.60 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे और एग्जाम 29, 30, 31 मई और 1 व 2 जून 2023 को हुआ था.

इन राज्यों में स्थगित हुआ CUET UG एग्जाम, नोट करे लें नई तारीख

वहीं फेज 4 का एग्जाम 5, 6, 7 और 8 जून को हुआ था और कुल 1.73 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं पांचवे चरण की परीक्षा 9, 10 और 11 जून 2023 तक चलेगी और कुल 1.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

Exit mobile version