Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWG: 92 साल में Lawn Bowls में पहली बार गोल्ड मेडल, भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास

Lawn Bowls

Lawn Bowls

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (WG 2022) में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। लॉन बॉल्स (Lawn Bowls) इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 92 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत ने इस इवेंट में कोई मेडल जीता हो, वह भी अब सीधा गोल्ड मेडल हाथ लगा है।

महिला टीम के इस इवेंट में टीम इंडिया में लवली चौबे, पिंकी, नयानमोनी साइकिया, रूपा रानी शामिल रहीं। जिन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और देश के लिए मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से मात दी है।

करीब ढाई घंटे चले इस रोमांचक मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव आया, टीम इंडिया ने शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी वापसी की। अंत में टीम इंडिया का शानदार खेल काम आया और भारत ने 17-10 से मुकाबला अपने नाम किया।

CWG: सुशीला देवी ने जूडो में जीता सिल्वर मेडल

भारतीय महिला टीम ने इस इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 16-13 से मात दी थी। भारत की ओर से इतिहास रचने वालीं जो चार खिलाड़ी हैं, उनमें लवली चौबे, पिंकी, नयानमोनी साइकिया, रूपा रानी शामिल हैं।

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल ( Lawn Bowls) 1930 के शुरुआती सत्र से ही खेला जा रहा है और केवल एक बार 1966 के गेम्स में लॉन बॉल इन गेम्स का हिस्सा नहीं रहा।‌ लॉन बॉल में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल इंग्लैंड के नाम है। जिसने 21 गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं स्कॉटलैंड 20 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत की बात करें तो उसने कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल में कभी भी मेडल नहीं जीता था। लेकिन अब इतिहास में पहली बार भारत को इस खेल में मेडल मिला है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल की संख्या अब 10 हो गई है, इसमें 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 3 ही ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं।

Exit mobile version