जापान एयरलाइंस ( Japan Airlines) पर साइबर अटैक हुआ है। इससे विमान सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई हैं। एयरलाइन्स के बैगेज चेक इन सिस्टम में भी समस्या है। जापान एयरलाइंस की तरफ से समस्या को रिजॉल्व करने की कोशिश की जा रही है।
जापान एयरलाइंस ( Japan Airlines) ने ट्वीट कर बताया, आज सुबह 7.24 बजे से हमारे इंटरनल और एक्सटरनल नेटवर्क इक्विपमेंट्स पर साइबर हमला हुआ है। इसकी वजह से हमारे सिस्टम में समस्याएं आ रही हैं। इसका असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर पड़ रहा है। साइबर अटैक के कारण टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। हम समस्या को समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।
जापान एयरलाइंस ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है। यह पहली बार नहीं है जब जापान में साइबर अटैक हुआ हो। इससे पहले भी ऐसा हुआ है। इसी साल जून में पॉपुलर जापानी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म निकोनिको पर साइबर अटैक हुआ था।
साइबर हमले के कारण उसे अपनी सेवाएं निलंबित करनी पड़ी थीं। वहीं, 2022 में एक साइबर हमले ने टोयोटा सप्लायर के ऑपरेशन को बाधित कर दिया था। इसके कारण डोमेस्टिक प्लांट्स का प्रोडक्शन पूरे दिन के लिए बंद रहा था।