मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी फर्मकर्मी के खाते से साइबर ठग (Cyber Thug) ने 50 हजार रुपये निकाल लिए।
फर्मकर्मी का डेबिट कार्ड एटीएम पर भूल से रह गया था, जो आरोपित को मिल गया और उसने खाते से रकम साफ कर दी। मामले में गुरुवार को थाना सिविल लाइन में अज्ञात के खिलाफ मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
थाना गलशहीद के कफिल अहमद एक फर्म में अकाउंटेंट हैं। कफिल अहमद ने बताया कि मंगलवार रात वह अपने चचेरे भाई के साथ पीली कोठी चौराहा के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर रुपये जमा करने गया था। वहां रकम जमा करने के बाद दोनों भाई घर लौट आए। कफिल का डेबिट कार्ड भूल वश वहीं छूट गया।
कफिल के अनुसार, बुधवार सुबह करीब दस बजे उनके मोबाइल पर तीन मैसेज आया, जिसमें दो बार बीस-बीस हजार और एक बार दस हजार रुपये खाते से निकलने की जानकारी दी गई। मैसेज पढ़ने के बाद आनन-फानन में कफिल ने बैंक पहुंच कर वहां के स्टाफ को जानकारी दी और अपना खाता सीज कराया। बाद में थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर थाना सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई और शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है।