मथुरा। जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार की सुबह सडक दुर्घटना (Road Accident) में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कोटबन के पास उस समय हुई जब 50 वर्षीय व्यक्ति साइकिल से मथुरा की तरफ से होडल की ओर जा रहा था तथा एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार कर भाग गया। इस दुर्घटना में साइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि वाहन चालक वाहन को भगाकर ले जाने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार अंतिम समाचार मिलने तक मृतक की पहचान नही हो सकी थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उसकी शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं।