भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात ‘हामून’ (Cyclone Hamun) को लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि हामून खतरनाक चक्रवाती तूफान (Cyclone Hamun) में बदल गया है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। तूफान का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मिजोरम और मेघालय सहित 7 राज्यों में पड़ सकता है। इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD ने मछुआरों से 25 अक्टूबर तक पश्चिम मध्य अरब सागर (West Central Arabian Sea) में नहीं जाने की सलाह दी है।
आईएमडी ने बताया कि सोमवार शाम 5.30 बजे कम दबाव की यह प्रणाली ओडिशा के पारादीप तट (Paradip Coast of Odisha) से लगभग 230 किमी दूर, पश्चिम बंगाल के दीघा से 360 किमी दक्षिण में और बांग्लादेश में खेपुपारा (Khepupara in Bangladesh) से 510 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अवस्थित थी। अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर इसके एक तीव्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।’
इस प्रणाली के गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है। इस बीच, ओडिशा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। उसने भारी बारिश होने की सूरत में प्रशासन से निचले इलाकों से लोगों को निकालने को भी कहा है।
खतरनाक तूफान में बदल सकता है चक्रवात ‘तेज’, IMD ने जारी की चेतावनी
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र (IMD Director General Mrityunjay Mohapatra) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर मंगलवार सुबह तक 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
उन्होंने कहा कि संभावित चक्रवात का ओडिशा पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन कुछ दुर्गा पूजा पंडालों को नुकसान हो सकता है जो हवा की इतनी तेज गति का सामना करने के हिसाब से नहीं बने हैं।