कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में किराए के कमरा में रह रहे डी फार्मा के एक छात्र ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। फोन न उठने पर पिता ने उसके दोस्त को फोन किया और जब कमरे में दोस्त पहुंचा तो सन्न रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूलरूप से औरैया निवासी आनंद राजपूत का बेटा राहुल राजपूत (21) महाराणा प्रताप कॉलेज से डी. फार्मा द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह पिछले दो माह ने श्याम विहार निवासी राजकुमार वर्मा के घर में किराए पर रहता था। वह दो दिनों से पिता का फोन नहीं उठा रहा था। इस पर पिता ने उसके दोस्त राहुल वर्मा को फोन कर कहा कि बेटे से बात करा दो।
इस पर उसने कांफ्रेस और वीडियोकाल के जरिये राहुल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद वह राहुल के कमरे पहुंचा तो उसके कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर तक आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक को जानकारी दी। मकान मालिक के आने पर जब रोशनदान से देखा गया तो राहुल राजपूत का शव पंखे से फांसी के फंदे के सहारे लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को जानकारी दी।
एसीपी विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। छात्र के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड का कारण भी स्पष्ट नहीं है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, हर पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।