Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान में डगमगाई इमरान खान की कुर्सी, विपक्ष ने बोला हमला

imran khan

imran khan

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जनता के मन में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। विरोध की आवाजें अब कई जगहों से उठने लगी हैं। नौबत यहां तक आ पहुंची है कि अब पाकिस्तान के पूर्व और मौजूदा सांसदों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

यहां तक की उन्हें सेना की कठपुतली तक कहा जाने लगा है। पाकिस्तान के कई नये और पुराने नेता अब उन्हें देश में स्थायित्व न होने, असुरक्षा और पड़ोसियों के साथ चलने की अक्षमता के लिए आरोपी ठहरा रहे। इसमें से एक विपक्ष के नेता बिलाबल भुट्टो भी हैं।

चीन फिर अलापा पुराना राग, बोला-‘भारत गैरकानूनी तरीके से बनाया लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश ‘

इससे भी ज्यादा हैरत की बात ये कि पश्तून नेता और पूर्व सेनेटर अफरासियाब खटक ने ‘साउथ एशियन अगेंस्ट टेररिज्म एंड फॉर ह्यूमन राइट्स’ (एसएएटीएच) के पांचवें एनुवल कांफ्रेंस में यहां तक कह दिया कि ‘पाकिस्तान की इमरान सरकार ने देश के अंदर अघोषित मार्शल लॉ लागू कर रखा है।

इमरान खान एक सैन्य कठपुतली

बता दें कि एसएएटीएच लोकतंत्र समर्थक पाकिस्तानियों का एक ग्रुप है। पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी और अमेरिका स्थित स्तंभकार डॉ. मोहम्मद तकी ने इसकी स्थापना अमेरिका में की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसएएटीएच के वार्षिक सम्मेलन लंदन और वाशिंगटन में आयोजित किये गये थे लेकिन इस बार सम्मेलन में प्रतिभागियों ने वर्चुअल तौर पर हिस्सा लिया था। जिसमें प्रतिभागियों की तरफ से ये कहा गया था प्रधानमंत्री इमरान खान एक सैन्य कठपुतली है।

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 15 अक्टूबर को

इन प्रतिभागियों में सोशल मीडिया यूजर्स , नेता, पत्रकार, ब्लॉगर, और नागरिक संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल थे। पश्तून नेता और पूर्व सेनेटर अफरासियाब खटक ने कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान में सबसे खतरनाक मार्शल लॉ है, क्योंकि इसने संवैधानिक संस्थानों को बर्बाद किया है।

Exit mobile version