Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दोहरे हत्याकांड से दहली संगमनगरी, राइस मिल संचालक व पत्नी की गला रेतकर हत्या

double murder prayagraj

double murder prayagraj

प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में एक राइस मिल संचालक एवं उसकी पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

राइस मिल मालिक के भाई देवनारायण और उनकी पत्नी रंजना की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मां के बगल में सो रहे 10 माह के नवजात को कातिलों ने छोड़ दिया। बुधवार सुबह मासूम की रोने की आवाज सुनकर लोगों को वारदात की जानकारी हुई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच पड़ताल कराई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर का सारा सामान उथल-पुथल था। पुलिस का दावा है कि प्रथमदृष्टया हत्या के पीछे लूटपाट लग रही है।

घटना सोरांव थाना क्षेत्र के चांदपुर सराय ग्राम सभा के मनी का पूरा मजरा की है। यहां के निवासी देव नारायण पटेल (30) पुत्र त्रिवेणी प्रसाद पटेल तीन भाइयों में छोटा था। उसके बड़े भाई हरि गोविंद पटेल राइस मिल चलाते हैं। दूसरे नंबर का भाई राम नारायण अपना अलग काम करते हैं। चार साल पहले देव नारायण की शादी जिले के ही घोसियान गांव निवासी रंजना पटेल से हुई थी। 3 साल पहले उसने पुराना मकान छोड़कर घर के पास ही दूसरा मकान बनवा लिया था। उसी में वह अपनी पत्नी रंजना और 10 माह के बेटे दिव्यांश के साथ रह रहा था। देव नारायण पहले बड़े भाई हरगोविंद की राइस मिल में ही हाथ बटाता था। 25 दिन पहले ही देव नारायण ने घर पर अपना अलग से सहज जन सेवा केंद्र खोला था।

गोलियों से भूनकर हुई थी महिला की हत्या, आरोपी पति ने किया चौंकाने वाला खुलासा

घरवालों के मुताबिक, मंगलवार देर रात रोज की तरह देव नारायण और उसकी पत्नी रंजना के साथ घर के बरामदे में सोए हुए थे। देव नारायण तख्ते पर सो रहा था, जबकि रंजना बेटे को लेकर चारपाई में सो रही थी। कातिलों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी। मगर उनके 10 माह के मासूम बेटे दिव्यांश को छोड़ दिया। बुधवार सुबह मासूम की रोने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले भाई राम नारायण के घर के लोग मौके पर पहुंचे। बिस्तर पर दंपति का खून से लथपथ देख उनकी चीख निकल गई। घर का मेन दरवाजा खुला था। अलमारी, बक्से के लाकर खुले हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था।

सूचना पर सोरांव थाने की पुलिस, CO अमिता सिंह, SP गंगापार धवल जायसवाल, DIG सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल की गई। डॉग स्क्वायड देव नारायण के घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कच्ची शराब के ठेके तक बार-बार चक्कर लगाता रहा। पुलिस को शक है कि कातिल इसी तरफ से आए हैं।

Exit mobile version