अयोध्या। जिले में फिर एक दलित की हत्या (Murder) कर दी गई। एक के बाद एक हो रही दलितों की हत्या से क्षेत्र का माहौल बेहद भयावह हो गया है। अयोध्या जिले में एक ही हफ्ते में दूसरे दलित समाज से आने वाले व्यक्ति की हत्या से सनसनी मची हुई है। 1 तारीख को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र साहनवा गांव में एक दलित समाज की बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया था। जहां एक 22 वर्षीय दलित बेटी की हत्या बेहद निर्मम तरीक से कर दी गई थी। जिसको लेकर अब अयोध्या में सियायत तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेता का दौरा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के सहनवा गांव में जारी है।
दलित बेटी की हत्या के मामले में अभी भी अयोध्या पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि अयोध्या के एक पुलिस अधिकारी राज करण नैयर ने कहा कि बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदम दर्ज कर लिया गया था। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस पूरे घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही पूरे मामले पर खुलासा हो जाएगा।
वहीं अभी एक घटना का खुलासा हुआ नहीं था कि दूसरी घटना सामने आ गई। अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सरियावा खैरपुर में फिर एक दलित की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के बड़े बेटे ने कहा कि मेरे पिता जी की उम्र 60 साल है, वो पिछले डेढ़ महीने से चौकीदार (गार्ड) की नौकरी कर रहे थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनका लगता था कि बन रहे मैरिज लॉन के मिस्त्री से उनकी ईर्ष्या जलन थी। जब से वो वहां रहने लगे थे। उसी की वजह से हमें लग रहा है कि ये जो रात में घटना हुई है।
बेटे ने कहा कि घटना को देर रात अंजाम दिया गया है। आशंका है कि पिता को तीन से चार लोगों ने मिलकर मारा है। उनको किसी एक नहीं मारा न ही कोई एक उनको मार सकता था। हत्या (Murder) की घटना को अंजाम देने के लिए लोग बाहर से आए थे। उसने कहा कि रात में लाइट का बल्ब हटाकर अंधेरे में घटना को अंजाम दिया गया है। उनको सोते समय गला दबाकर मार दिया गया है। जहां वो सोए थे वहां कोई खून का निशान नहीं था।
रिटायरमेंट होम में लगी भीषण आग, तीन लोगों की जल कर मौत
मृतक के बेटे ने कहा कि मिस्त्री ने फोन कर सूचना दी थी कि यहां पर ऐसी घटना हो गई है। फिर लॉन वाले ने हमारे पास फोन करके बताया। हम तुरंत वहां पहुंचे, जाकार देखे तो वहां पर वो तड़प रहे थे, चिल्ला रहे थे कि अब मैं बचूंगा नहीं दोनों पैर टूट गए थे, हाथ टूट गए थे और वो नीचे पढ़े थे जो रजाई बिछाई थी वहीं रजाई उनको उड़ा दिया गया था। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहीं इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिस्त्री राजू भी इस घटना में शामिल है।