मुंबई। भारत में एक बार फिर से कोरोन (Corona) संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा मंडराने लगा है। त्योहार से पहले मुंबई में बीएमसी (BMC) ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक पुणे में XBB के अलावा Omicron के नए सब वैरिएंट BQ.1 और BA.2.3.20 का मरीज मिला है। जो कि BA.2.75 और BJ.1 का एक री-कॉम्बिनेंट ( पुनः संयोजक) है। BMC ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 के बढ़ते केसों और त्योहारों के सीजन को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है।
BMC ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान भीड़ जुटने और बड़े कार्यक्रमों की वजह से COVID-19 संक्रमण फैल सकता है। इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करना अनुचित है। कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड-19 के केसों की रोकथाम के लिए कई एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है।
क्या है एडवाइडरी में?
– एडवाइजरी में कहा गया है कि त्योहारों के मौसम में कोविड (Corona) से बचाव के सभी नियमों का ध्यान रखें।
– अगर आपको कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई गई है, तो बिना देरी के वैक्सीन लगवा लें। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है तो आपका जीवन खतरे में हैं। इसके लिए बूस्टर डोज लगवाने की सलाह भी दी गई है।
– घर के अंदर प्रॉपर वेंटिलेशन बनाए रखें, क्योंकि बंद कमरों में वायरस फैलने से मदद मिलती है।
– कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचें।
– बार-बार हाथ धोना धोएं।
– छींकते और खांसते वक्त नाक और मुंह पर रूमाल/टिशू पेपर का इस्तेमाल करें।
– संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है।
– कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर कोविड की जांच जरूर कराएं। जांच रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेट कर लें।
ये मरीज लें डॉक्टर की सलाह
– सांस लेने में परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाएं
– इम्युनोकॉम्प्रोमाइज्ड मरीज और ऐसे लोग जिन्होंने हाल ही में उन देशों का दौरा किया है, जिनमें कोरोना वायरस फैल रहा है, वह डॉक्टर को दिखाएं।
नए सब-वैरिएंट की इंडिया में हुई पहचान
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट की भी इंडिया में पहचान हो चुकी है। ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट का नाम BA.5.1.7 है। एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि यह नया वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है और अगर लापरवाही बरती गई तो कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।