पृथ्वी के बाहर जीवन की तलाश जोर-शोर से की जा रही है। मंगल ग्रह और चंद्रमा पर मानव को भेजने की तैयारियां भी की जा रही हैं, लेकिन सुदूर ग्रहों का अध्ययन भी किया जा रहा है। ऐसे में हमारे ग्रह के अलावा ब्रह्माण्ड में मौजूद अतिबुद्धिमान जीवन के संकेत मिल सकेंगे।
अजब-गजब : इस रहस्यमई जगह पर पक्षी आकर कर लेते हैं आत्महत्या
इन सब का मकसद ना केवल नए जीवन की तलाश करना है, यहां तक कि पृथ्वी पर बेहतर और सुरक्षित जीवन बनाने में मदद भी करना भी है। अमेरिकी अध्ययन में यह आशंका जताई गई है कि एलियंस की तलाश में इस बात की बहुत संभावना है कि हमें बहुत सारे वायरस भी मिल सकते हैं।
Space : अब भी महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहा चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर
हाल ही में द वर्ज ने अनआइडेंटिफाइड एरियर फिनोमिनॉन पर रिपोर्ट अमरीकी कांग्रेस में दी है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने पृथ्वी के बाहर बुद्धिमान जीव की खोज के लिए एक पूरी परियोजना बनाई है, जिसे द गैलिलियो प्रोजेक्ट नाम दिया है। नासा पहले ही मंगल पर जीवन के संकेत खोज रहा है।