Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवोदय विद्यालय में सरकारी आवासीय छात्रावास की बेटियों का होगा दाखिला

Navodaya Vidyalaya admission

नवोदय विद्यालय

पटना| बिहार के नवोदय विद्यालय में सरकारी आवासीय छात्रावास की बेटियों का दाखिला करवाया जायेगा। इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर पहल की जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवासीय छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। चिह्नित करने के बाद इनका नामांकन संबंधित जिले के नवोदय विद्यालय में करवाया जायेगा।

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हत्या और जुर्म का बन रहा है शिकार , क्या कर रही है योगी सरकार : मायावती

कोविड-19 के कारण सारे स्कूल बंद हैं। विद्यार्थी के लिए तो स्कूल की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाई करवायी जा रही है। दूरदर्शन पर भी पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है लेकिन आवासीय छात्रावास में रहने वाली छात्राएं इससे वंचित हो रही है। उनके पास न तो ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था है और ना ही दूरदर्शन पर पढ़ाई का इंतजाम है। ये ऐसी बच्चियां होती हैं जिन्हें रहने और खाने पीने की सुविधा नहीं है। ऐसी बच्चियों को आवासीय छात्रावास में सरकार द्वारा रखा जाता है।  इनका नामांकन नजदीक के प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक स्कूल में करवाया जाता है।

रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2019-20 में खुलासा, नहीं छापे 2000 रुपये के नए नोट

कोरोना के कारण छात्रावास खाली हैं। ये छात्राएं फिर से अपनी पढ़ाई शुरू कर पायें। इसके लिए नवोदय विद्यालय से इन्हें जोड़ा जायेगा। इन बेटियों को नवोदय विद्यालय में नामांकन करवाया जायेगा। इससे ये छात्राएं ड्रापआउट होने से बच पायेंगी।

Exit mobile version